Dhanbad news:धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा का जोरदार स्वागत,नाली एवम सड़क समस्या के समाधान हेतु लोगों ने आभार जताया
1 min read
अमन सोसाइटी में रह रहे स्थानीय लोगों के द्वारा धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा का जोरदार स्वागत किया गया।
NEWSTODAYJ_Dhanbad:वर्षों से सड़क नाली नहीं होने के कारण सथानीय लोग नारकीय जीवन जी रहे थे। स्थानीय लोगो के द्वारा सूचना मिलने पर कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा ने अमन सोसाइटी के दौरा कर लोगो के समस्या को जाना और धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त से मिलकर जल्द से जल्द सड़क और नाली का निर्माण कराने का मांग कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा के नेतृत्व में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल ने किया था।
जिसके उपरांत नगर आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क और नाली का मापी करवाते हुए निविदा भी निकाल दिया गया है। बहुत जल्द अमन सोसाइटी के लोगो को इस समस्या से निदान मिलेगा। इसी के उपलक्ष में आज कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा का स्थानीय लोगो के द्वारा जोरदार स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा ने कहा कि आज अमन सोसाइटी के लोगों के द्वारा जो सम्मान मिला है इस अभिभूत हूँ। इससे मेरा मनोबल और भी बढ़ा है.. और भी ऊर्जा के साथ लोगो का सेवा और समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर शाहिद कमर, गंगा बाल्मीकि, इमरान खान, फैजान अहमद, शमशेर अंसारी, मोहम्मद अमजद खान, मोहम्मद एजाज अहमद, आसिफ इकबाल, कमरुद्दीन, इजराइल, शकील तोहिद आदि सहित सैकड़ों के संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।