Dhanbad news:धनबाद कोर्ट में अपने पत्नी की विदाई कराने आए पति ने पत्नी के वकील को पिटा,चढ़ा पुलिस के हत्थे।
1 min read
NEWSTODAYJ _धनबाद : पति अपनी पत्नी की विदाई कराने को लेकर इतना होपलेस हो गया के धनबाद सिविल कोर्ट आए पति ने पत्नी के वकील की पिटाई कर दी. इस हरकत से धनबास कोर्ट परिसर में हंगामा मच गया.लोगो की भीड़ लग गई।
इस संबंध में अधिवक्ता ने कहा कि आरोपी युवक सतीश अपनी पत्नी के खिलाफ दायर किये गए विदाई के मुकदमे में समझौता करने को लेकर कोर्ट आया हुआ था.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों कि संख्या में वकील समझौता केंद्र पहुंच गए,अधिवक्ता महेंद्र गोप के शिकायत पर आरोपी झरिया निवासी युवक सतीश साव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया,जिसके बाद मामला ठंडा हुआ।
इधर इस पूरे मामले को लेकर अधिवक्ता महेंद्र गोप के मुताबिक बुधवार को सतीश आपनी पत्नी कृतिका के खिलाफ दायर की गए विदाई के मुकदमे में समझौता करने को आया हुआ था ।मध्यस्थता प्रक्रिया के दौरान दोनों में गरमा गरमी बातें हुई वकील साहब ने बीच-बचाव किया तो सतीश ने वकील साहब की ही धुनाई कर दी ।
सतीश ने बताया कि उसकी पत्नी दो माह से उससे अलग रह रही है । घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बार के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय एवं महासचिव जितेंद्र कुमार कुमार ने बताया कि आए दिन वकीलों के ऊपर हमला हो रहा है जो काफी निंदनीय है।