Dhanbad news:धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह,एसएसपी संजीव कुमार ने की प्रेस वार्ता,चाल धंसने से मौत मामले में रखी गई प्रेसवार्ता
1 min read
NEWSTODAYJ_निरसा के ईसीएल मुगमा गोपीनाथ पुर कोलियरी इलाक़े में हुए अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से मौत मामले में यह पत्रकार वार्ता रखी गई
अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से मौत मामले में DC व,SSP ने किया प्रेस वार्ता…
उपायुक्त ने ईसीएल,DGMS की टीम के साथ उपायुक्त ने दौरा किया।एवं मीडिया से बात करते हुए बताया कि।
ईसीएल के कापासारा में जान माल की कोई क्षति नही,बीसीसीएल के सीवी एरिया दही बाड़ी कोलियरी क्षेत्र में भी चाल धंसने की कोई घटना नही हुई है।
घटना में मौत का आंकड़ा 5 है इसे बढ़ा चढ़ा कर सोशल मीडिया में बताया गया।माइनिंग एरिया में भीड़ द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर कोयला चुनने का कार्य किया जा रहा था।नियमतः दो वर्ष पूर्व ही वह कोलियरी बंद हो चुकी है।
यह भी पढ़े…DHANBAD NEWS;बीते दिन हुए अवैध खनन हादसा को लेकर DC और SSP ने किया दुर्घटना स्थल का निरीक्षण….
उन्हें उसकी भराई की जानी चाहिए थी। 2500 के संख्या में सीआईएसएफ की सुरक्षा टीम है।
डीजीएमएस के पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कल जहां घटना घटी वहां फाइनल कोलॉजिंग नही हुई थी।इसलिए उसे भरा नही गया था।
वहां की सुरक्षा सम्बंधित कोल कम्पनी के स्थानीय प्रबंधन एवं सीआईएसएफ की पहली जिम्मेदारी है।अगर उनके पास सुरक्षा के लिए पर्याप्त साधन नही है तो स्थानीय पुलिस की जिम्मेवारी है।
कई दफा कुछ जगहों पर इस तरह की घटना होने पर ग्रामीण रिपोर्ट नही करते हैं ।इस मामले में उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार पर कोई पीड़क कार्यवाई नही की जाएगी इसका आदेश स्थानीय पुलिस को दिया गया है।उन्हें आवश्यक मदद की जाएगी।
जिन परिस्थितियों में लोग माइनिंग करने जाते हैं वह जगह असुरक्षित है।डीजीएमएस को भी वहां की सुरक्षा की व्यवस्था देखना जिम्मेदारी दी गयी है।
वहीं एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि मामले में कांड दर्ज किया गया है।ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।उन्होंने आम लोगों से अपील की कि जांच में सहयोग किया जाए।कोल कम्पनियों को अवैध कोयला उत्खनन के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन ने बताया है कि निरसा थाने में जो एफआईआर दर्ज कराई गई है उसमे किसी का नाम शामिल नही है।वैसे लोग जो किसी संगठित गिरोह के द्वारा भेजा गया हो तो उसकी भी जांच कराई जा रही है।