Dhanbad news:दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का दिखा असर,13 बैंकों की 200 शाखाएं बंद रहीं,400 करोड़ का कारोबार प्रभावित…..
1 min read
NEWSTODAYJ _धनबाद :मजदूर यूनियनों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का बैंकिंग सेवा पर दूसरे दिन व्यापक असर रहा। एसबीआई को छोड़ कर जिले के सभी 13 बैंकों की लगभग 200 शाखाओं में पूरे दिन ताला लटका रहा। वहां कोई काम नहीं हुआ। बैंक अधिकारियों की मानें तो हड़ताल के पहले दिन जिले में लगभग 400 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को भी सभी बैंक बंद रहें।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:नन्हे हत्याकांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद,एसएसपी ने दी जानकारी
बता दें कि विभिन्न मजदूर यूनियनों ने देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल की है। इस हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन, ऑन इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया शामिल है। इन बैंक यूनियनों के आह्वान पर बैंकों में हड़ताल रही।