Dhanbad news:दुर्घटना की शिकार हुए आउटसोर्सिंग कंपनी कर्मी के परिजनों से मिलकर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने की आर्थिक सहायता…..
1 min read
Dhanbad:दुर्घटना की शिकार हुए आउटसोर्सिंग कंपनी कर्मी के परिजनों से मिलकर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने की आर्थिक सहायता…..
NEWSTODAYJ_धनबाद:-झरिया के गोपालीचक मोड़ के समीप 15 मार्च को हाइवा से हुए सड़क दुर्घटना में आर के ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग कर्मी प्रदीप महतो का देहान्त हो गया था । उस समय भाजपा नेत्री श्रीमती रागिनी सिंह जी ने उनके परिजनों को आस्वस्त की थी कि वो अपना हर सम्भव प्रयास करेंगी की उचित मुआवजा मिल पाए। आज मृत प्रदीप महतो जी के परिजनों को बुला कर 4 लाख 24 हजार रुपये की आर्थिक मदद की गई । बच्चों के पढ़ाई लिखाई के लिये आर के ट्रांसपोर्ट कम्पनी को भी रागिनी सिंह ने कहा कि 5 हजार रुपये मासिक सहयोग करे।
प्रबंधन ने अपनी सहमति इस बात पर प्रदान की । आर के ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कर्मचारियों ने आपस मे चंदा करके 2 लाख 74 हजार रुपये एवम भाजपा नेत्री ने 1 लाख 50 हजार का सहयोग प्रदान की । इस कार्य मे अमर सिंह, मनोज राम, बप्पी बाउरी आदि लोगो ने सहयोग किया।