Dhanbad news:दुर्गा पूजा वा दीपावली में नियमों का पालन करवाने को लेकर रखी गई शांति समिति की बैठक
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad: दुर्गा पूजा वा दीपावली में कोरोना गाइड लाइन का पालन हेतु सरकार के दिए गए आदेशो को पालन करने को लेकर आज धनबाद के न्यू टाउन हॉल में शांति समिति की बैठक की गई । इस मौके पर धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह एएसपी संजीव कुमार एडीएम एसडीएम के अलावे जिले के सभी थाने के थाना प्रभारी वा शांति समिति के लोग उपस्थित रहे । इस दौरान शांति समिति के लोगो द्वारा बिभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई ।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:बिटीए कार्यालय में रखे सारे दस्तावेज कागजात आग के हवाले कर दिए गए
वही धनबाद उपयुक्त संदीप कुमार सिंह ने कहा कि आगामी कुछ दिनों के बाद ही दुर्गा पूजा है इस संदरव मे सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करने को लेकर आज की शांति समिति की बैठक की गई ।
आज की बैठक में सभी थाने और सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि साथी थाने में शांति समिति की बैठक किया जाए साथ ही कोबिड 19 को देखते हुए सरकार के दिए गए नोरदेशो का पालन करे ।