Dhanbad news:प्रतिबंधित पॉलिथीन को लेकर नगर निगम के फ़ूड इंस्पेक्टर पहुँचे थे दुकानो में छापेमारी करने,दुकानदारों ने किया विरोध रुक गई छापेमारी अभियान…
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया: मंगलवार को धनबाद नगर निगम के फ़ूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार , कार्यपालिक पाधाधिकारी कुणाल सिह , स्वछता पर्यवेक्षक संजय कुमार , रंजीत रजवार समेत कई कर्मचारियों द्वारा झरिया छेत्र के कई दुकानों पर छापेमारी की इस दौरान दुकानों में प्रतिबंधित पॉलिथीन पाया गया
यह भी पढ़े…Dhanbad news:ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग परेशान,जाम से निजात दिलाने की मांग लोगों ने उठाई
वही झरिया के चार नंबर से लेकर बाटा मोड़ सब्जी मंडी तक लगभग पच्चीस किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन को जब्त किया। साथ ही हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
लेकिन इसी दौरान वहाँ के कई दुकानदारों ने अपना विरोध दर्ज कराया जिस कारण वहां पहुंचे धनबाद नगर निगम के अधिकारियों को जाँच कार्रवाई बीच मे ही रोक देना देना पड़ा जिसके बाद नगर निगम के फ्रूट स्पेक्टर अपने टीम के साथ वापस लौट गए।