Dhanbad news:दिवाली को लेकर बाजारों में रौनक,कुम्हारों में उत्साह
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:दीपावली को लेकर चारों और तैयारी पूरी कर ली गई है। एक तरफ जहां मिट्टी के दिए और मिट्टी के बने सामान को लेने के लिए खरीदार बाजारों में पहुंच रहे हैं वही इस बार चाइनीस सामानों को लेकर लोगों में उत्साह कम देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े….Dhanbad news: रेल कॉलनी में केबल चोर की धुनाई:मौके पर पहुँची पुलिस
बाजारों में रौनक बढ़ने के साथ ही अब मिट्टी के सामान बनाने वाले और उसे बाजारों में लाकर चौक चौराहा में बेचने वाले कुम्हारों को और कारीगरों को उम्मीद है कि इस बार की दिवाली पिछली दिवाली से भी बंपर सेलिंग होगी।
दुकानदारों की मानें तो पिछली दिवाली में मिट्टी के सारे दिए बिक गए थे और बंपर कमाई भी हुई थी और इस बार भी उम्मीद दुकानदार जता रहे हैं कि मिट्टी के बने सामानों की खरीदारी लोग करेंगे और इस कोरॉना काल के द्वार में उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।
दुकानदारों का कहना है कि अभी धीरे-धीरे रौनक बढ़ रही है और उम्मीद है कि इस बार भी अच्छी खासी बिक्री होगी।