Dhanbad news:दामोदर नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था की डुबकी लगाई
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया: कार्तिक पूर्णिमा पर मोहलबनी दामोदर नदी घाट पर दूर-दूर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था की डुबकी लगाई। दामोदर नदी में स्नान कर पूजा अर्चना कर परिवार की सुख शांति की कामना की।
उसके बाद मां भद्रकाली और भगवान शंकर की पूजा अर्चना की. मंदिर में काफी भीड़ होने के कारण लोगों को कतारबद्ध प्रवेश कराया गया. इस दौरान माता का दर्शन करने की ही इजाजत दी गई.
कोरोना का प्रकोप देखते हुए श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टैंसिंग के अनुपालन का आग्रह किया गया.मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी है. कई क्षेत्रों से लोग पूजा करने आये हैं. मंदिर परिसर जयकारे से गूंज रहा है. यहां पुरुषों से अधिक महिलाओं की भीड़ है.
अहले सुबह से ही श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे थे. इससे मंदिर परिसर का माहौल बदला-बदला सा है. भक्तिमय माहौल के बीच श्रद्धालु स्नान कर पूजा अर्चना करने में लगे हैं. स्नान व पूजा अर्चना के बाद घाट पर दरिद्र नारायण को दान में चावल, मूढ़ी, वस्त्र व नगद दान दिया गया। इस दौरान यहां मेला भी लगा। मेले में सौंदर्य प्रसाधन, खिलौनों व चाट की दुकानों पर खूब भीड़ लगी रही।