Dhanbad news:दहेज के लोभियों ने विवाहिता को जिंदा जलाया, जिंदगी और मौत से जूझ रही महिला
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:नाम सोनी परवीन ,निकाह 2018 , पति -मुर्शिद गद्दी ,ससुराल नयाबाज़ार ,धनबाद.. बस यहीं पता है रांची हिंदपीढ़ी ग्वाला पट्टी की सोनी का …जो अब जिंदगी के लिए जद्दोजहद रहीं है।
..दहेज़ लोभी ससुराल वालों ने महज़ रेफ्रिजरेटर के लिए उसे प्रताड़ित किया ,मारपीट की और फ़िर चूल्हे की आग के हवाले कर दिया ,सोनी को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकीन शरीर का भाग अत्यधिक जल जाने के कारण डॉक्टरों ने उसे रांची रिम्स रेफ़र कर दिया है। जहां वो जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहीं है।
अब सवाल है कि आख़िर क्या क़सूर दो बच्चों की मां सोनी का…किस ख़ता की सज़ा भुगत रहीं है।
रांची निवासी सोनी परवीन के भाई वाहिद गद्दी के अनुसार उसकी बहन को ससुराल में दहेज़ के लिए काफी प्रताड़ित किया गया। हर बार कोई ना कोई नया डिमांड किया जाता था।
उसके रंग को लेकर ताना मारा जाता ,ससुराल वाले उसे चिढ़ाने के लिए कह कर पुकारते ..बहन ने पिछले 21 मार्च 22 को डरे सहमे फ़ोन कर बताया कि उसे उसके ननद ,भैंसुर व जेठानी ख़ूब सता रहें है। विरोध करने पर मारपीट व दुर्व्यवहार कर रहें है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:बैग चोरी के आरोप में भाग रहे चार अपराधियों को यात्रियों ने दबोचा,जमकर हुई पिटाई
हालांकि मां ने सोनी को समझाकर ससुराल वालों से माफ़ी भी मंगवाया। वावजूद उन लोगों ने बात ख़त्म नहीं की ..और जब बहन खाना बनाने रम के अंदर गई तो पीछे से भैंसुर ने धक्का मार दिया ,सोनी चूल्हें में जा गिरी और फ़िर उसका पूरा शरीर जल गया।
वहां किसी ने उसे बचाया नहीं.. अब सोनी रांची रिम्स में इलाजरत है। और अपने ज़ुल्म सितम के ख़िलाफ़ इंसाफ की मांग कर रहीं है। भाई वाहिद जब सोनी के दोनों बच्चों को लेने उसके ससुराल पहुंचा तो पता चला कि घर वाले ताला मार कर फ़रार है।
दोनों बच्चों को भी ससुराल वाले अपने साथ ले गए है। पीड़ित सोनी के भाई वाहिद ने बैंकमोड़ थाना में ससुराल वालों के ख़िलाफ़ दहेज़ प्रताड़ना का केस दर्ज़ करा दिया है।बैंकमोड़ थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दिया है।