Dhanbad news:दर्जनों खराब चापानल को पार्षद प्रत्यासी शमीम अख्तर ने कराया ठीक,लोगो को मिली पानी की समस्या से निजात…
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:वार्ड 19 में पानी की घोर समस्या देखा जाता रहा है आए दिन पानी किं समस्या को लेकर वार्ड 19 के लोग नगर निगम में घुहार लगाते रहते है ताकि पानी की समस्या को ठीक किया जा सके पर समस्या जस के तस है।
लोग पानी को लेकर त्राहिमाम है ऐसे में वार्ड 19 के पार्षद प्रत्यासी शमीम अख्तर के पहल से दर्जनों चापानल की मर्मरती कराया गया,और एक बार फिर से सारे खराब हुए चापानल से पानी लोगो को मिलना सुरु हो चुका है।
आप को बतादे ये वार्ड 19 के मटकुरिया कॉलनी,रेल डायमण्ड कॉलनी,नया बाजार गद्दी मुहल्ला,ट्रेक्शन कॉलनी, इन जगहों पर नगर निगम द्वारा लगाए सारे चापानल वर्सो से खराब पड़े थे।
लगातार पार्षद प्रत्यासी के ओर से ऐसे कामो को अपने मत से पूरा किया जा रहा है।
वहीँ न्यूज़ टुडे झारखंड से पार्षद प्रत्यासी शमीम अख्तर ने बताया के वार्ड 19 को स्वच्छ एवम सुनदर बनाना हमारा लछ्य है।
वहीँ इस मौके पर अमन खान, एकलाख अहमद, संजय कुशवाहा, चिंटू सिंह,लछमन पासवान, तनवीर गद्दी,सरफराज गड्डी, समीर खान, अन्य लोग मौजूद थे,