Dhanbad news:तेज़ रफ़्तार कार बाइक सवार को धक्का मारते हुए गड्ढे में जा गिरी, कार में लगी आग जलाकर खाक
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद (Dhanbad)बलियापुर सिंदरी रोड पर सावलपुर स्थित आदिवासी टोला के पास सिंदरी से बलियापुर की ओर जा रही एक तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने एक बाइक सवार को पहले धक्का मारा और फिर भागने के क्रम में उक्त कार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई,उसके बाद तेज़ रफ़्तारकर जलने लगा ।
यह भी पढ़े…Dhanbad news :3.5 लाख के गहनों की लूट के मामले में सिटी एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
मौके पर पहुंची बलियापुर पुलिस ने कार के धक्के से घायल बाइक सवार को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कार के पीछे सीट पर अंग्रेजी शराब की बोतले लदी थी।
कार के जलने के बाद शराब की बोतलें आग से चकनाचूर हो गई,कुछ देर बाद सूचना पाकर सिंदरी से पहुंची अग्निशमन विभाग के दमकल गाड़ी ने आग को बुझाया ..आग बुझाने के बाद कार के पीछे सीट पर अंग्रेजी शराब की कई बोतलें पाई गई कांच की बोतलों के टुकड़े देखने पर स्पष्ट लग रहा था की कार के पीछे सीट पर शराब की बोतलें लदी थी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बेक़ाबू कार काफ़ी तेज गति में था,
बाइक सवार को टक्कर मारने पर जब कई लोगों ने मौके पर कार को रोकना चाहा तो कार चालक ने कार की रफ़्तार और बढ़ा दी,इसके बाद कार दुर्घटना की शिकार हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में आग कैसे लगी किसी को मालूम नहीं।
वैसे कार में चालक समेत कुल 04 व्यक्ति सवार थे संभवत कार गड्ढे में जा गिरने और पकड़े जाने के भय से वे लोग घटना के बाद फ़रार हो गए।इधर सूचना पाकर बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी के अलावे सिंदरी थाना की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।
ये घटना मंगलवार की रात की है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार परमेश्वर महतो सिंदरी के बगल स्थित गांव का रहने वाला बताया जाता है परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया है।