Dhanbad news:तेतुलमारी नगरी कला उत्तर पंचायत के रेगलीटांड स्थित फुटबॉल मैदान में अमर शक्ति क्लब की और से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का समापन
1 min read
NEWSTODAYJ:धनबाद:क्रिकेट हमारे देश में पर्व की तरह पूजा जाता है और शहर से लेकर गली मोहल्लों तक क्या बड़े क्या छोटे सभी खेलते हुए देखे जाते हैं अगर क्रिकेट मैच हो या आईपीएल हो तो पूरा शहर ही सन्नाटा हो जाता है क्रिकेट के क्रेज के चलते और सब खेल भी लुप्त होने के कगार पर है वही दमखम रखने वाले फुटबॉल खेल अभी भी गांव के ग्रामीण इलाकों में अभी भी देखने को मिलती है ग्रामीणों के फुटबॉल के प्रति लगाव को देखते हुए अभी भी लगता है कि फुटबॉल खेल अभी भी जिंदा है ग्रामीण लोग बड़ी उत्साह के साथ मैच देखते हैं और आनंद लेते हैं इसी को लेकर आज तेतुलमारी नगरी कला उत्तर पंचायत के रेगलीटांड स्थित फुटबॉल मैदान में अमर शक्ति क्लब की और से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का समापन रविवार को हो गया।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:नेहरू जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा:जन जागरण अभियान का शुभारंभ
फाइनल मैच ओम स्पोर्टिंग क्लब नायकडीह व सिद्धू कानू क्लब तिलाटांड के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी में ओम स्पोर्टिंग क्लब नायकडीह ने सिद्धू कान्हू क्लब तिलाटांड को एक गोल से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम को मुखिया प्रतिनीधी रिंकु महतो विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर उत्साह प्रदान किया,अंजना देवी व दयानंद महतो ने संयुक्त रुप से ट्राफी देकर सम्मानित किया। निर्णायक मे जीतू कुमार व मनोज कुमार की भूमिका अहम रही। सफल बनाने मे रघुनाथ महतो, शिव प्रसाद महतो,जगदीश महतो, नुनूचंद महतो, मुकेश महतो,रंजीत कुडमी,महेन्द्र महतो, कांसी महतो,,धन्नु महतो,राजेश महतो,बब्लू महतो,अमित महतो आदि थे