Dhanbad news:तीसरा पुलिस ने अवैध 17 बोरा पीडीएस चावल लोड मारुति वैन पकड़ा,चालक गिरफ्तार,खलासी फरार
1 min read
फर्जी वाहनों मे हो रही तस्करी,तीसरा पुलिस ने अवैध 17 बोरा पीडीएस चावल लोड मारुति भेंन पकड़ा,तोमर को भेजा गया जेल
चालक गिरफ्तार,खलासी फरार .घनुडीह से मुन्ना बर्नवाल के गोदाम से लोड किया था चावल
अवैध पीडीएस चावल बलियापुर व गोविन्दपुर ले जा रहे थे धंधेबाज
एक माह पहले भी आरोपी के गोदाम में डीएसपी ने किया था छापामारी
NEWSTODAYJ_झरिया:तीसरा थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर तीसरा थाना मोड़ के पास 17 बोरा अवैध पीडीएस चावल लदा मारुती वेन संख्या जेएच बीआर17–0068 को पकड़ कर तीसरा थाना ले आया.वही मौके से चालक भागा गाड़ीबान पट्टी निवासी आनंद तोमर को भी गिरफ्तार कर लिया. वही खलासी इरफान अंसारी भागा गाड़ीवान पट्टी निवासी मौके से भागने में सफल रहा.
चालक ने बताया कि घनुडीह मोहरीबन्ध से मुन्ना बर्नवाल व विजय साव के गौदाम से 17 बोरा चावल करीब 9 किवंटल लोड कर बलियापुर होते हुए गोविंदपुर निवासी इम्तियाज के गोदाम पर ले जा रहे थे.
सूचना पाकर एमओ सुनील शंकर गुरुवार सुबह तीसरा थाना पहुँचे.जिसके बाद एम ओ के आवेदन पर चालक आनंद तोमर , फरार खलासी इरफान अंसारी गोदाम संचालक मुन्ना बनवाल व विजय साव पर सरकारी अनाज चावल का कालाबाजारी कर अवैध ढंग से खपाने का मामला दर्ज किया गया .
बताते है कि सिन्दरी डीएसपी के नेतृत्व में 27 जून को भी मुन्ना बर्नवाल के घनुडीह दुर्गापुर गोदाम में छापेमारी कर 40 क्विंटल चावल व एक बाइक के साथ इरफान अंसारी नामक युवक पकड़ाया था.जिसके बाद एमओ निर्मल कुमार के आवेदन पर मुन्ना बरनवाल के खिलाफ घनुडीह ओपी में केस दर्ज हुआ था. इसके बाद 21 अगस्त को भी तीसरा थाना मोड में 50 बोरा अवैध पीडीएस चावल लदा पिकअप वैन पकड़ाया, जिसमें उक्त सभी आरोपी पर केस किया गया था.
पूर्व के मामले में आरोपी का जमानत भी नहीं हुआ था .एक महीना पहले घनुडीह ओपी में अवैध पीडीएस मामले में मुन्ना बर्नवाल के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद भी मुन्ना बर्नवाल का मनोबल बढ़ा हुआ है.घनुडीह पुलिस ने गिरफ्तारी भी नही की . वही आज तक आरोपी ने कोर्ट से जमानत भी नहीं लिया, बावजूद क्षेत्र में खुलेआम पीडीएस चावल का धंधा जोर शोर से कर रहा था. जिसमें स्थानीय पुलिस व सफेदपोश की संलिप्तता बताई जाती है.
तीसरा थानेदार अभिजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीसरा थाना मोड़ के पास अवैध पीडीएस चावल लोड मारुति वेन गाड़ी पकड़ाया . चालक आनंद तोमर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.एमओ के आवेदन के अनुसार चालक आनन्द तोमर ,फरार खलासी इरफान अंसारी, अवैध पीडीएस के गोदाम संचालक घनुडीह दुर्गापुर निवासी मुन्ना बर्नवाल, मनाइटांड़ निवासी विजय साव पर केस किया गया है .सभी आरोपी को जेल भेजा जायेगा. क्षेत्र में अवैध धंधा नहीं चलने दिया जाएगा