Dhanbad news:ढाई सौ रूपया प्रति टन मजदूरी की मांग को लेकर पिंकी मराण्डी के नेतृत्व में लोगों ने कापासारा आउटसोर्सिंग में किया प्रदर्शन
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad: लोडिंग मजदूरों को ढाई सौ रूपया प्रति टन मजदूरी की मांग को लेकर स्थानीय बेरोजगार एकता मंच के बैनर तले सोमवार को पिंकी मराण्डी के नेतृत्व में लोगों ने कापासारा आउटसोर्सिंग में प्रदर्शन किया। डूगडूगी बजा कोलियरी प्रबंधन को चेतावनी दी।
कहा कि मजदूरों को उनका उचित मेहनताना देना होगा। इस महंगाई में 170 रूपया मजदूरी जायज नहीं है। मजदूरों की गाढ़ी कमाई कुछ कथित लोग आपस में बंदरबांट कर लेते हैं। ऐसा नहीं होने दिया जायेगा।
आंदोलन की सूचना पर डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। उचित मजदूरी दिलाने का भरोसा दिया। मामले में जीएम से मिलकर वार्ता करने की बात कही। कहा कि मजदूरों पर शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।