Dhanbad news:डीएसपी ने भारी मात्रा में पीडीएस का चावल किया जप्त,पीडीएस की काला बाजारी चरम सीमा पर…
1 min read
Dhanbad news:डीएसपी ने भारी मात्रा में पीडीएस का चावल किया जप्त,पीडीएस की काला बाजारी चरम सीमा पर…
>>>घनुडीह कुम्हार बस्ती में भारी मात्रा में डीएसपी ने पीडीएस चावल जब्त किया,एक गिरफ्तार,एक बाइक बरामद झरिया में पीडीएस की काला बाजारी चरम सीमा पर
NEWSTODAYJ_झरिया: सिन्दरी अंचल के डीएसपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर रविवार कि रात धनुडीह कुम्हार बस्ती के पीछे भारी मात्रा में पीडीएस का चावल जप्त किया. मौके पर चावल ले जा रहे हैं जामाडोबा निवासी इरफान अंसारी को बाइक सहित रंगो हाथ पकड़ा। जिसका नंबर जेएच 15 वाई 7239 है।
बताते हैं कि डीएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां से बड़ी मात्रा में पीडीएस के चावल का धंधा चलता है. उसी आधार पर डीएसपी व घनुडीह ओपी प्रभारी चंद्रशेखर सिंह के साथ वहां पहुंचे. उसी समय बाइक से इरफान अंसारी 2 बोरा चावल लेकर जा रहा था मौके पर उसे पुलिस ने धर दबोचा. इसके बाद पूछताछ के क्रम में इरफान के निशानदेही पर मुन्ना बरनवाल के गोदाम में चावल पाया गया. चावल बाहर भेजते हैं. इसके बाद पुलिस कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि मुन्ना बर्नवाल का कुम्हार बस्ती में गोदाम है. 24 बोरा 50 किलो का और 27बोरा 25 किलो का चावल जप्त किया गया मुन्ना बर्नवाल भाड़े पर यह गोदाम रखे हुए हैं.। इस तरह कूल 46 बोरा चावल पकड़ा गया इसकी सूचना डीएसपी ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर और सिटी एसपी को भी दे दी है। साथ ही झरिया के मार्केटिंग ऑफिसर निर्मल कुमार को भी सूचना दी गई है जांच के बाद सभी पर मामला दर्ज होगा। इसके पूर्व भी किसी इलाका से पीडीएस का चावल लेकर जा रहे हैं एक वाहन को तीसरा और बलियापुर पुलिस कुसमाटांड़ के समीप से धर दबोचा था। पीडीएस के कालाबाजारी का धंधा झरिया में चरम पर है डीएसपी ने कहा कि इस पर अंकुश लगाएंगे किसी भी कीमत पर धंधा बर्दाश्त नहीं होगा। फिलहाल इस छापामारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है जांच के बाद जो भी लोग इसमें सन लिप्त होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।