Dhanbad news:ट्रेन के चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मी की मौत,पुलिस पहुंची मौके पर
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:धनबाद गया रेल खंड के रंगुनी मल्लहा बस्ती के समीप पोल संख्या 276/18 के पास ट्रेन के चपेट में आने से बीसीसीएल कर्मी 57 वर्षीय अनिल कुमार राव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।अनिल कुमार राव बीसीसीएल के धनसार विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में कार्यरत थे। अनिल कुमार राव सोमवार की अहले सुबह ईस्ट बसुरिया कोलडम्प स्थित अपने आवास से टहलने के लिए घर से निकले थे।
यह भी पढ़े…Jharkhand news: टैक्स में छूट देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया गया
रंगुनी के समीप नव निर्मित भवन को देख कर वापस लौटने के क्रम में रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन के चपेट में आ गए। अनिल कुमार राव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर परिजन घटना स्थल पर पहुंची ।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:महापर्व छठ की शुरूआत नहाय खाय के साथ हुई शुरुवात,व्रतियों ने ग्रहण किया प्रसाद
वही घटना की सूचना पाकर मौके पर धनबाद रेल पुलिस और ईस्ट बसुरिया पुलिस भी पहुंची। पंचनामा कर शव को ईस्ट बसुरिया पुलिस को सौंप दिया गया। ईस्ट बसुरिया पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दी है।वहीं अनिल कुमार राव का पुत्र जीतू कुमार ने बताया कि नियमित सुबह सैर के लिए घर से निकलते थे। आज भी घर से सुबह निकले थे। लौटने के क्रम में ट्रेन के चपेट में आ गए।