Dhanbad news:ट्रांसफार्मर रूम में लगभग दर्जनों की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने की बड़ी लूट
1 min read
NEWSTODAYJ _निरसा:बीती देर रात निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवियाना बस्ती में स्थित ट्रांसफार्मर रूम मे घात लगाए दर्जनों की संख्या पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने ट्रांसफार्मर लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। गांव के बीचो-बीच स्थित ट्रांसफार्मर रूम में लगभग दर्जनों की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने तो पहले ट्रांसफार्मर रूम का दरवाजा तोड़ते हुए ट्रांसफार्मर को बाहर निकाला और ट्रांसफार्मर के अंदर जितने भी कीमती धातु तांबा पीतल के सामान थे सभी को बड़े ही आराम से लूट कर चलते बने।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:कोयला लोड रेल की चार बोगियां बेपटरी, पावर प्लांट नहीं पहुंचा कोयला
हालांकि इस बड़ी घटना के बाद गांव वालों को सुबह होने पर सारी घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद सारे ग्रामीण एकत्र हुए और निरसा थाने को इसकी सूचना दी गई । मौके पर पहुंचे निरसा गश्ती दल ने ग्रामीणों से पूछताछ की और पूरे मामले की जानकारी ली । ग्रामीणों ने बताया कि यह ईसीएल का 350 केवी का ट्रांसफार्मर था जिससे लगभग 5000 की आबादी वाले बस्ती के लोग इससे प्रभावित थे । पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है ।