Dhanbad news:ट्यूशन पढ़ कर लौट रही युवती की रेलवे पटरी पर मिला छत विक्षत शव,मातम का माहौल पसरा
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbadपांडरपाला में टियूशन से लौट रही छात्रा की ट्रेन की चपेट में आकर मौत,पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा शव…
NEWSTODAYJ:धनबाद जिले के पांडरपाला के पास न्यू इस्लामपुर में सोमवार को टियूशन से लौट रही एक छात्रा की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी. छात्रा की पहचान सिमरन प्रवीण के रूप में हुई है। जो पांडरपाला के पुराना इमामबाड़ा के पास स्थित होटल संचालक मो रिंकू की बेटी थी.बताया जाता है कि सिमरन कॉलेज से लौट रही थी।
इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करने में दूसरी लाइन पर आ रही ट्रेन को वह नहीं देख पायी और ट्रेन की चपेट में आ गयी. घटना की सुचना पाकर बैंक मोड़ पुलिस व रेल पुलिस मौके पर पंहुची और छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिमरन दो भाई तीन बहन में बड़ी थी. घटना के बाद इलाके में मातम पसर हुआ है.इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस पहुँच कर शव को अपने कब्जे में कर जाँच में जुट गई है
मृतक सिमरन के घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है