Dhanbad news:टुण्डी के कटनिया में अगलगी से बिचाली जल कर राख
1 min read
Dhanbad news:टुण्डी के कटनिया में अगलगी से बिचाली जल कर राख….
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:टुण्डी प्रखण्ड के कटनिया गांव स्थित कृषक महेश सिंह तथा ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह के खलिहान में अचानक अगलगी से बिचाली जलकर राख हो गई।घटना शनिवार दोपहर दो बजे की बताया जाता हैं।
गांव वालों के सजगता तथा ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग को बुझाने में सफल हुए।अगलगी से नुकसान के लिए पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन से की है।