
NEWSTODAYJ_धनबाद: टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज धनबाद के सत्र् 2020-22 के बीएड छात्र-छात्राएं शुक्रवार को बीबीएमकेयू के कुलपति से मिलकर अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत करने की मांग रखी है।
वहीँ छात्रों ने बताया कोरोनाकाल में नामांकन प्रक्रिया लम्बे समय तक चलते रहने के कारण बहुत सारे स्टूडेंट्स जो अंतिम समय में अगस्त के महीने में नामांकन करवाये थे। उनकी कक्षाएँ पुरी तरह से छुटी हुई है जिसकी क्षतिपूर्ति कर पाना ना शिक्षकों के लिए और ना ही शिक्षार्थियों के लिए ही संभव है।
यह भी पढ़े…DHANBAD NEWS:कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए 6 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति
छात्रों के पास प्रथम सेमेस्टर की मार्कशीट नही होने के कारण इस बात की भी डर बना हुआ है कि कहीं छात्रवृति रूक ना जाए।
अभी तक एक भी सेमेस्टर की परीक्षा नहीं होने के कारण यह भी डर बना हुआ है कि कहीं हमारा सत्र विलम्ब ना हो जाए और आने वाले समय में परेशानियों का सामना करना पड़ जाए। ऐसे में इन तीनो परिस्थियों को देखते हुए अगले सेमेस्टर में अन्य यूनिवर्सिटी की तरह प्रोन्नित की जाए।