Dhanbad News:टाइल्स लदा कन्टेनर वाहन पलटा,20 से 30 हजार के टाइल्स टूटे हुआ नुकसान,जानमाल की कोई क्षति नहीं…
1 min read
Dhanbad News:टाइल्स लदा कन्टेनर वाहन पलटा,20 से 30 हजार के टाइल्स टूटे हुआ नुकसान,जानमाल की कोई क्षति नहीं…
NEWSTODAYJ_धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरापीपर के समीप टाइल्स लदा कन्टेनर वाहन मंगलवार को अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। सैकड़ो काटून टाइल्स सड़क में बिखर गई।लगभग 20 से 30 हजार की टाइल्स टूट जाने से नुकसान हुई है।वही वाहन पलटने से वाहन एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया है।हलाकि इस घटना में चालक व उप चालक सुरक्षित है।
किसी भी जान माल की कोई नुकसान नहीं पहुँची है। वही घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुचकर वाहन की कागजातों की जांच कर रही है।दुर्घटना इतना भयावह था कि वाहन एक रोड से दूसरे रोड पर जा पलटी