
NEWSTODAYJ_धनबाद : झारखंड रिसोर्स शिक्षक/ थैरेपिस्ट संघ के बैनर तले तीन दिवसीय आंदोलन के क्रम में पहले दिन मौन धरना किया गया था आज दूसरा दिन मिश्रित भवन कार्यालय के बाहर साफ सफाई कर विरोध जताया है। जिसमें रिसोर्स शिक्षक लोग सरकारी कार्यालय के बाहर साफ सफाई कर कचरा उठाकर सरकार से मांग किया है । सरकार को मुक-बधिर की सरकार बताया।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:अबैध लोटरी का कारोबार धड्डले से जारी,गरीबों को कर रहा कंगाल
सफाईकर्मियों ने हाथ में तख्तियां लेकर विरोध जताया। तख्तियों पर ‘दिव्यांगों को सम्मान चाहिए, हमें भी वेतनमान चाहिए’… जैसे नारे लिखे हुए थे।मौके पर संघ के वक्ताओं ने मांग किया कि मानदेय में वृद्धि, पीएफ कटौती, चिकित्सा एवं समूह बीमा, अनुकंपा राशि और सेवानिवृत्त नियमितीकरण जैसे मुद्दों को लेकर वह लोग पिछले 7 वर्षों से संघर्षरत हैं। किंतु सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे उन्हें आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ा।