Dhanbad news:झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गई….
1 min read
Dhanbad news:झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गई….
NEWSTODAYJ_Dhanbad news : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गई। मौके पर मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि युवा मंच द्वारा पूर्व से ही कई तरह के सामाजिक कार्यों को पूरा किया जा रहा है।
यहां देखे वीडियो….
इसी के तहत उनके 61 शाखाओं में आज से जरूरतमंदों के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया। इस मौके पर विस्तार से बताते हुए मंच के पदाधिकारी ने कहा कि जरूरतमंदों को अपने आधार कार्ड के साथ युवा मंच के कार्यकर्ताओं से संपर्क करना होगा। जिसके बाद युवा मंच के कार्यकर्ता उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। जो कि शुरू के 2 दिन निशुल्क रहेगा। बाद में प्रतिदिन ₹50 का भुगतान करना होगा।
मालूम हो कि मारवाड़ी प्रांतीय युवा मंच वैश्विक महामारी कोरोना काल में कई तरह के सामाजिक गतिविधियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। जिसमें श्मशान में निशुल्क लकड़ी उपलब्ध कराना, मरीजों को एंबुलेंस की मदद देना जैसे अनेक कार्यों को सफलतापूर्वक करते आ रही है।