Dhanbad news:जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमैन प्रदीप मंडल ने अपनी हत्या को लेकर थाने में शिकायत करवाया दर्ज
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमैन प्रदीप मंडल ने सरायढेला थाना में कुसुम विहार निवासी सनोज सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत 8 नवंबर को सनोज सिंह के द्वारा फोन पर धमकी भरे लहजे में पैसे की मांग की गई. विगत 2 से 3 दिनों से लगातार गाड़ी संख्या जेएच 10सीएच 7075 से मुझे और मेरे पुत्र की घर कोला कुसमा से लेकर बलियापुर बाईपास रोड में स्थित जेपी हॉस्पिटल तक रेकी की जा रही है.
हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त गाड़ी की तस्वीर कैद भी हुई. गाड़ी के बारे में पता लगाने पर जानकारी मिली कि गाड़ी दारू माफिया और भू- माफिया हरिश्चंद्र प्रताप सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है.
यह भी पढ़े…Dhanbad news:धनबाद में कार्यरत सीआइएसएफ जवान की पत्नी की मुंगेर में गोली मारकर हत्या
इस रेकी के बाद यह आभास हो रहा है कि सनोज सिंह, हरिश्चंद्र प्रताप सिंह के अलावे प्रवीण कुमार एवं अन्य अज्ञात 4 से 5 लोग उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं.
प्रदीप मण्डल ने इस सम्बंध में एसएसपी, सिटी एसपी एवं एएसपी को मामला संज्ञान में देकर उपरोक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.