Dhanbad news:जिले में खनिज पदार्थों के अवैध कारोबार पर लगेगा रोक, धनबाद उपायुक्त ने कहा अवैध कारोबार पर होगी पाबंदी….
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद कोयलांचल में बालू, पत्थर और कोयला का अवैध कारोबार तथा उसका ट्रांसपोर्टिंग नही होने दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गई है। यह कहना है धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह का।
धनबाद कोयलांचल में खनिज पदार्थों का अवैध कारोबार थम नही रहा है। बालू और कोयला का अवैध कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। शहर हो या कस्बा, हर जगह अवैध बालू लदे वाहनों का परिचालन होते देखा जा सकता है। बालू लदे वाहन दिन रात मुख्य मार्गों पर चलते नजर आ जाएंगी। बालू घाटों पर दिग्जजों का सिंडिकेट सक्रिय है
यह भी पढ़े…..Dhanbad news:सिलेंडर ब्लास्ट में एक परिवार हुआ तबाह, मृतक का शव पहुंचते ही गमगीन हुआ माहौल,छलक उठा दर्द
कोयला के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने या यूं कहें कि बी सी सी एल की सम्पति की सुरक्षा करने के लिए बड़ी तादाद में कोयला कम्पनी ने CISF के जवानों को प्रतिनियोजित कर रखा है। दूसरी ओर जिला पुलिस भी राष्ट्रीय ऊर्जा की सुरक्षा के लिए तैनात है। अब धनबाद के उपायुक्त ने खनन पदार्थो के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। इसमें अंचल से लेकर खनन विभाग तक को शामिल किया गया है।
उपायुक्त संदीप सिंह ने स्पष्ट कहा कि टास्क फोर्स को निर्देश दिया गया है कि खनन पदार्थो की अवैध ट्रांसपोर्टिंग हो या खनन, जिसकी सूचना मिले, उसकी जांच कर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आगे की सख्त कार्रवाई करें