Dhanbad news:जलेश्वर महतो को मानसिक इलाज की जरूरत:ढुल्लू महतो
1 min read
NEWSTODAYJ_बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो पर जमकर प्रहार किया।अपने बयान में उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि जलेश्वर महतो को मानसिक इलाज की जरूरत है।कांग्रेस के आलाकमान से यह आग्रह है कि इनका इलाज कराने के बाद कुशल हो जाएं तभी किसी पद की जिम्मेदारी दी जाय।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:कोर्ट परिसर में आवंटित वाहन पड़ाव पर अवैध कब्जा, सीएम को लिखा पत्र
विधायक ढुलू महतो ने हाल में जलेश्वर महतो द्वारा चौहान समाज और भुइँया समाज की महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कड़ी निंदा करते हुए ये बातें कही।साथ ही बीते दिनों नदखुरकी कोलडम्प में मजदूरों के दो पक्षों में बीच मारपीट की घटना को लेकर घायल मजदूरों पर बाघमारा थाना में केश दर्ज होने का विरोध जताया।कहा कि जलेश्वर महतो में गुंडों ने मजदूरों को पीटा, उसके बावजूद भी बाघमारा पुलिस ने इन्ही मजदूरों के खिलाफ केश दर्ज कर दिया है।जो हेमंत सरकार और जलेश्वर महतो की साजिश के तहत हुआ है।जिसको लेकर बाघमारा भाजपा कमिटी उग्र आंदोलन पर उतरेगी।