Dhanbad news:जन तंत्र मोर्चा करा रहा है हर जरूरतमंद लोगों को आक्सीजन सिलेंडर मुहैया…
1 min read
Dhanbad news:जन तंत्र मोर्चा करा रहा है हर जरूरतमंद लोगों को आक्सीजन सिलेंडर मुहैया…
NEWSTODAYJ:dhanbad news:झरिया:कोरोना महामारी में हों रहें आक्सीजन की किल्लत को देखते हुए भारतीय जन तंत्र मोर्चा के प्रदेश के नेता श्री रमेश पांडेय के द्वारा हमेशा के तरह कोयलांचल वाशियो के सेवा में सदैव तत्पर रहते हुए आक्सीजन स्लेंडर जरूरत मंद लोगों के लिए उपलब्ध कराने का काम शुरू करते हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनका आक्सीजन लेबल 70 हों जानें से बहुत हीं परेशानी का सामना कर रहे थें.
यह भी पढ़ें..
Dhanbad news:Dhanbad news:60 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
जिनका नाम सुनील कुमार है जो की गुरुकृपा स्टील गेट के रहने वाले हैं उनकी स्तिथि आक्सीजन को लेकर काफी नाजुक थीं पता चलते ही उन्हें आक्सीजन स्लेंडर का व्यस्था भारतीय जन तंत्र मोर्चा के प्रदेश नेता रमेश पाण्डे द्वारा कराया गया वहीँ मीडिया से बात करते हए श्री रमेश ने बताया के जहाँ तक होगा हर जरूरतमंद को मद्दत करने की कोसिस करूँगा यही इंसानियत दिखाने का वक्त है, एक दुख के घड़ी में किसी का काम आना ही सबसे बड़ी सो सौभाग्य है,वहीँ श्री पाण्डे ने कोयलांचल वाशियो से अपील की हैं की जिनका आक्सीजन लेबल 90 से नीचे हैं वो भारतीय जन तंत्र मोर्चा के कार्यालय में कतरास मोड़ झरिया संपर्क करें सकते है,आक्सीजन स्लेंडर निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा