Dhanbad news:जज हत्याकांड मामले में:सीबीआई की जांच टीम फिर पहुंची घटना स्थल , क्षेत्र का किया मुआयना
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में:सीबीआई की जांच टीम फिर पहुंची घटना स्थल पर ,मैप देखकर किया मुआयना
बतादे पिछले 28 जुलाई को धनबाद कोर्ट के जज उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत मामले में झारखंड हाईकोर्ट से सीबीआई (CBI) को बार- बार फटकार मिल रही है।इसी बीच बुधवार 26 जनवरी को सीबीआई की टीम एक बार फिर से जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची घटनास्थल से लेकर जज आवास होते हुए पूरे क्षेत्र का मुआयना किया और मीडिया से बगैर कुछ बात किए सीबीआई के अधिकारी चलते बने।
Dhanbad news:धनबाद में बिजली संकट से जीना मुहाल,झारखंड सरकार निश्चिंत
हालांकि इस मामले में प्रत्येक सप्ताह झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हो रही है पिछले दिनों सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए कहा था कि वह इसके पीछे पैठी गहरी साजिश का पता लगाए।
इसके साथ ही कोर्ट ने जज आनंद से मोबाइल छीनने के लिए धक्का मार कर हत्या करने के एंगल को खारिज कर दिया था। झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन एवं न्यायमूर्ति एस. एन. प्रसाद की खंड पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि मोबाइल फोन झपटमारी की नीयत से हत्या करने की बात स्वीकार करने योग्य नहीं है।
कोर्ट ने कहा कि इससे जुड़ा सीसीटीवी फुटेज देखने से कहीं भी ऐसा नहीं लगता है कि ऑटोचालक ने सिर्फ मोबाइल फोन छीनने के लक्ष्य से अपने सहयोगी के साथ मिलकर जज की हत्या कर दी।यदि ऐसा था तो उन्होंने फोन क्यों नहीं लूटा? इसपर सीबीआई के जांच अधिकारी ने कहा कि ऑटो से न्यायाधीश को धक्का मारने के दौरान दोनों ओर से बाइकें आ रही थीं इसीलिए ऑटोचालक ने पकड़े जाने के डर से फोन नहीं लूटा।