Dhanbad news:छात्र-छात्राओं के पिटाई मामले के विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया सड़क मार्च
1 min read
Dhanbad news:छात्र-छात्राओं के पिटाई मामले के विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया सड़क मार्च
NEWSTODAYJ_धनबाद : जिला प्रशासन द्वारा छात्रों-छात्राओं की बर्बरता पूर्वक पिटाई के खिलाफ शनिवार को धनबाद बंद के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सड़क मार्च किया। इस दौरान जुलूस की शक्ल में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर सड़क के बीचो बीच धरना सरकार के खिलाफ नारा लगाया इस दौरान वह से गुजरने वाले वाहनों को भी रोका गया । जिला प्रशासन के रवैया और बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
वही सड़क पर धरना कार्यक्रम के दौरान कई अभिभावक भी उनका सहयोग करते देखे गए। छात्र नेताओं ने बताया कि उनका आंदोलन पूर्ण रूप से अहिंसात्मक तरीके से आयोजित किया जा रहा है। अगर पुलिस और जिला प्रशासन ने किसी प्रकार की दमनात्मक कार्रवाई छात्रों पर किया तो परिणाम बहुत बुरा होगा और इसकी पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।
मालूम हो कि शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद ने अपने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर कई छात्राओं को बर्बरता पूर्वक पीटा था। जिसमें कई छात्रा और छात्र घायल भी हुए थे। घटना की चौतरफा निंदा हुई। लाठीचार्ज के आरोपियों के निलंबन को मांग को लेकर धनबाद बंद का आह्वान किया गया है।