
NEWSTODAYJ_धनबाद : शहर के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनाइटांड़ कुम्हारपट्टी मोड़ में बीती रात चोरों ने टायर डीलर की दुकान का शटर तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया।
बुधवार की सुबह मालिक जब अपने दुकान पहुंचा तो उसने पाया कि दुकान के शटर को बुरी तरह से तोड़ने का प्रयास किया गया है।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण सखी ने 8 माह की बकाया वेतन की मांग को लेकर किया 1 दिन का भूख हड़ताल।
लेकिन किसी कारणवश चोर कामयाब नहीं हो सके।बाद में दुकान संचालक जीतू कुमार ने बताया कि वह सिएट कंपनी के टायर डीलर है। मंगलवार रात 9 बजे दुकान बंद करके वह घर चले गए थे।
जिसके बाद चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया है।
उन्होंने यह भी बताया कि मनाइटांड़ इलाके में रात ढलते ही कई स्थानों पर नशेड़ीयों का अड्डा बन जाता है। फिर उनके द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।