Dhanbad news:चोरों ने ऐडवेस्टर सीट तोड़कर दुकान से 15 हजार नगद समेत अन्य सामान की चोरी की
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया:सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिभर साईड स्थित मिल्क सेंटर में बीती रात चोरों ने छत का ऐडवेस्टर सीट तोड़कर दुकान में रखे लगभग 15 हजार नगद और अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गए वही बगल के शंकर यादव के दुकान को भी ताला तोड़ा लेकिन उस दुकान से कुछ नहीं ले जा सका।
यह भी पढ़े…Dhanbad:फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी को श्री श्याम ध्वज पदयात्रा निकाली गयी
बतादे आए दिन रिवर साइड में चोरी की घटनाएं की वृद्धि हो रही है आज से 1 दिन पहले बच्चा प्रसाद के दुकान का ताला तोड़कर लगभग हजारों की चोरी कर चोर फरार हो गए थे
जिसके कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर लगातार चोरी की घटना में बढ़ोतरी हुई है जिसे पुलिस रोकने में नाकाम है चोरों का मनोबल काफी बढ़ा है इसलिए आए दिन लगातार रिवर साइड चोरी की घटना हो रही है
वहीँ स्थानीय लोगों माने तो पुलिस चोरी पर अंकुश लगाए
इधर चोरी की घटना की सूचना पाकर पुलिस जांच में जुट गई है।