Dhanbad news:चाय दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ,छत का एस्बेस्टस तोड़कर नगदी सहित हजारों की संपति चोरी
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad : धनबाद में चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है. कभी घर तो कभी दुकान को चोर अपना निशाना बना रहे हैं. पुटकी थाना क्षेत्र के पुटकी 2 नंबर स्थित हरेंद्र टी जेनरल स्टोर में विगत 20 फरवरी की रात चोरों ने दुकान की छत का एस्बेस्टस तोड़कर नगदी सहित हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ किया.
यह भी पढ़े…Dhanbad news:बीजेपी निरसा विधायक दुर्घटना से बाल बाल बच गई,हाइवा चालक गिरफ्तार
भुक्तभोगी दुकानदार ने पुटकी पुलिस को सूचना दे दी है. बता दें कि पुटकी थाना क्षेत्र में लागतार चोरी से दुकानदारों में भय का माहौल है. इधर पुलिस चोरी रोकने में असफल दिख रही है. भुक्तभोगी र हरेन्द कुमार सोनी ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर आए तो देखा कि छत का एस्बेस्टस टूटा हुआ है और लगभग 3 हजार रुपये नगद सहित 20 से 25 हजार के सामान की चोरी हो गई है.