Dhanbad news:घर के पास से बाइक चोरी,पार्ट्स पुर्जा खोलते गुहीबांध में पकड़े गए एक चोर
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद जिले के कतरास के श्याम भंडारीडीह दो नंबर चानक के पास से घर के सामने से सोमवार को बाइक चोरी कर चोरों ने गुहीबांध ले जाकर बाइक का पट्स पुर्जा खोल रहा था कि बाइक मल्लिक बाइक की तलाश में विभिन्न क्षेत्रों में खोज में जुटी हुई थी कि अचानक गुहीबांध में देखा कि तीन चोर मिलकर बाइक का पट्स पुर्जा खोल रहा था।
बाइक मल्लिक ने एक चोर को धर दबोचा दो चोर भागने में सफल रहा जिसके बाद बाइक मल्लिक ने पुलिस को सूचना दी जहाँ से पुलिस ने बाइक को जब्त कर वाहन मल्लिक के द्वारा दबोचे हुए आरोपी चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:धनसार पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला किया जब्त
बाइक का नंबर JH 10 AP 8099 वाहन फैशन प्रो है।पकड़े गए का नाम प्रिंस है गुही बांध का रहने वाला है। फिलहाल मामले का जांच चल रही है।