Dhanbad news:ग्रामीणों द्वारा छुपाकर रखे गए अवैध कोयला पर छापेमारी,15 टन अवैध कोयला किया गया बरामद
1 min read
NEWSTODAYJ_बाघमारा:झाड़ियों में ग्रामीणों द्वारा छुपाकर रखे गए अवैध कोयला के खिलाफ पुलिस एवम सीआईएसएफ ने की संयुक्त छापेमारी,15 टन अवैध कोयला किया गया बरामद,अवैध कोयला को जपत कर बीसीसीएल ब्लॉक दो ले जाया गया,छापेमारी अभियान से ग्रामीणों में गुस्सा है।
बाघमारा थाना अंतर्गत केशरगढ़ पंचायत केशरगढ़ रेल साइडिंग के आस पास रखे झाड़ियों में ग्रामीणों द्वारा छुपा कर रखे गए कोयला के खिलाफ पुलिस सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी किया।
ग्रामीणो द्वारा भारी मात्रा में रेल साइडिंग से कोयला को उतारकर झाड़ियों में छुपाकर रखा गया था।जिसकी सूचना मिलने के बाद बाघमारा पुलिस बीसीसीएल ब्लॉक दो की सीआईएसएफ टीम मौके पर पहुची।मौके से भारी मात्रा में कोयला बरामद किया गया।हालांकि छापेमारी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में गुस्सा देखा गया।ग्रामीण रोजगार नही होने की स्थिति में कोयला उतारकर इससे ही अपने परिवार के भरण पोषण करने की बात कही।ग्रामीणो के आक्रोश को देखते हुए सीआईएसएफ की महिला,पुरुष अतिरिक्त बल को मौके पर बुलाया गया।छापेमारी में 5 ट्रेक्टर में लगभग 15 टन कोयला बरामद किया गया।बरामद कोयला को ब्लॉक दो के नदखुरकी कोलडंप में जपत कर रखा गया।वही छापेमारी करने आई सीआईएसएफ इंस्पेक्टर मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिए।