
NEWSTODAYJ_Jharia:इंडियन गैस की सिंदरी शाखा बिनोद गैस डिस्ट्रीब्यूटर कई जगह अवैध रूप से काउंटर चला रहा है. नियम के मुताबिक जहां 5 स्लेंडर भी नही रखा जा सकता है वहां सारे नियम कानून और सुरक्षा को ताक पर रख कर ट्रक से 100 से 150 गैस स्लेंडर खाली हो रहा हैं.इसे लेकर इंडियन ऑयल और धनबाद उपायुक्त को शिकायत भी किया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं.
झरिया के भागा स्थित अनिल टॉकीज में अवैध काउंटर बनाया गया है. यहां स्लेंडर रखने का परमिशन नही है यहां आस पास घनी आबादी भी हैं. बागडिगी के रहने वाले नयन चक्रवर्ती नामक व्यक्ति ने इसे लेकर इंडियन ऑयल बोकारो और धनबाद उपायुक्त को लिखित शिकायत किया है.
शिकायत में कहा गया है की एजेंसी सिंदरी में है लेकिन अवैध रूप से झरिया के भागा में काउंटर चलाया जा रहा है जहा 100 से 150 गैस सेलेंडर रखा जाता है अगर कोई बड़ी घटना घटती है तो आग बुझाने के लिए यंत्र भी भी हैं एसे में बड़ा हादसा हो सकती हैं