Dhanbad news:गैस टैंकर चालक की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में सिटी एसपी एवं डीएसपी ने संदिग्धों से की पूछताछ
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad : फुफुआडीह में जीटी रोड पर मंगलवार की सुबह भारत गैस टैंकर चालक अनवर बादशाह की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में गोविंदपुर पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सिटी एसपी आर रामकुमार एवं डीएसपी अमर कुमार पांडे ने गुरुवार शाम को गोविदपुर थाना आकर पकड़े गये संदिग्ध युवकों से पूछताछ की.
सिटी एसपी आर राम कुमार एवं डीएसपी अमर कुमार पांडे ने इस हत्याकांड को गंभीरता से लिया है. पुलिस अब इस निष्कर्ष पर पहुंच रही है कि लूटपाट के दौरान विरोध करने पर टैंकर चालक अनवर बादशाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि इस मामले में गोविंदपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज है.
यह भी पढ़े…Dhanbad news:झरिया पुलिस के द्वारा कार्यवाइ नही किये जाने को लेकर व्यवसाइयो द्वारा की गई बैठक
बुधवार रात गोविदपुर थाना के एएसआई प्रदीप कुमार सुधांशु ने महाराष्ट्र से आए मृत टैंकर चालक के भाई एवं आंध्र प्रदेश से आई मृतक की पत्नी एवं बेटी को शव सुपुर्द कर दिया. धनबाद में ही मृत टैंकर चालक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.