Dhanbad news:कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन चार सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद : कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को सेंट्रल हॉस्पिटल के समक्ष प्रदर्शन किया गया। एसोसिएशन की मांगों में नर्सिंग भत्ता 400 से बढ़ाकर 7200 रुपए प्रति माह करने, पोशाक भत्ता 4500 से बढ़ाकर 21600 रुपए प्रति वर्ष करने, नर्सिंग कर्मचारियों को भी गैर अधिकारी से अधिकारी संवर्ग में पदोन्नत किया जाए, अन्य सार्वजनिक कंपनियों की तरह कोल इंडिया में भी स्टाफ नर्स से बदलकर नर्सिंग अधिकारी नाम किया जाए मांगे शामिल है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:ऑटो अचानक पलटा,ऑटो में सवार लोग गंभीर रूप से चोटिल
एसोसिएशन की अध्यक्ष इंदु कुमारी ने बताया कि उपरोक्त मांगो के संदर्भ में आज एसोसिएशन सीआईएल की सभी इकाइयों में प्रदर्शन कर प्रबंधन को मांगो का ज्ञापन सौपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को होनेवाली जेबीसीसीआइ 11 की बैठक में भी उपरोक्त मांगो को उठाने की अपील जेबीसीसीआइ के सदस्यों से की गई है।
एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि उपरोक्त चार मांगों में नर्सेस भत्ता और पोशाक भत्ता प्रमुख मांगो में है। भारत सरकार की ओर से नर्सिंग भत्ता 7200 और पोशाक भत्ता 21600 रु दिया भी जा रहा है जबकि सीआईएल में यह अबतक लागू नही किया गया है।