Dhanbad news:कोल इंडिया चेयरमैन का बाघमारा दौरा,निर्माणाधीन मधुबन कोल वाशरी का निरीक्षण किया एवम व्यू प्वाइंट पर पहुँचकर लिया माईन्स का जायजा
1 min read
Dhanbad news:कोल इंडिया चेयरमैन का बाघमारा दौरा,निर्माणाधीन मधुबन कोल वाशरी का निरीक्षण किया एवम व्यू प्वाइंट पर पहुँचकर लिया माईन्स का जायजा
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:गुरुवार को कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने बाघमारा अंतर्गत बीसीसीएल ब्लॉक-02 का दौरा किया।
इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक-02 के निर्माणाधीन मधुबन कोल वाशरी का निरीक्षण किया।वहीँ ब्लॉक-02 कोल परियोजना के व्यू प्वाइंट पर पहुँचकर माईन्स का जायजा लिया।
उपस्थित स्थानीय कोल अधिकारियों से बात कर माईन्स के विस्तारीकरण और उत्पादन बढ़ाने को लेकर चर्चा की और कई दिशानिर्देश दिए।
वहीँ मधुबन कोल वाशरी के निर्माण में हो रहे देरी की बात पर पत्रकारों से बातचीत में चैयरमैन ने कहा कि मधुबन कोल वाशरी के निर्माण में कई तकनीकी कारणों से एचईसी ने तो देरी की है,पर 15 सितंबर 2021 को इसका टेस्टिंग प्रारंभ कर लिया जाएगा,साथ ही उसके बाद इसे जल्द ही सुचारू किया जाएगा।
वहीँ पुनर्वास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बीसीसीएल द्वारा किया जा रहा पुनर्वास कार्य पूरी तरह से नही हो पाया है,पर इस दौरान सभी इलाकों में नए लोगों का भी आगमन जारी है,जिससे पुनर्वास योजना के क्रियान्वयन में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
साथ ही यह भी कहा कि जिन रैयतों का जमीन कम्पनी द्वारा अधिग्रहित किया जाता है,उन्हें समुचित लाभ तो दिया जाता है पर उनकी मांग दिनोदिन बढ़ती जाती है जिसको पूरा करना असंभव है।