Dhanbad news:कोरोना से बचाव हेतु नगर निगम के वार्ड नंबर 27 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया,की गई नालियों की साफ-सफाई….
1 min read
Dhanbad news:कोरोना से बचाव हेतु नगर निगम के वार्ड नंबर 27 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया,की गई नालियों की साफ-सफाई….
NEWSTODAYJ_धनबाद : नगर निगम के वार्ड नंबर 27 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिससे कि इस महामारी काल में लोगों को स्वस्थ रहने में मदद मिल सके। मौके पर वार्ड पार्षद अंकेश राज ने बताया कि वार्ड नंबर 27 के सभी नालियों को पिछले 1 माह से पूरी तरह साफ किया जा रहा है। जिससे कि गंदगी में पनपने वाले कीटाणु का प्रकोप इलाके में नहीं फैल सके।
उन्होंने बताया कि सारे नालियों की साफ-सफाई के बाद उन स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा। उनका मकसद है कि वार्ड नंबर 27 को पूरी तरह स्वच्छ रखा जा सके। इसके लिए नगर निगम के मजदूर कोरोना काल मे पूरे लगन और मेहनत के साथ क्षेत्र की साफ सफाई में अपना योगदान दे रहे हैं।