Dhanbad news:कोरोना को देखते हुए वासेपुर आजाद नगर में खुला बी एन नर्सिंग होम अस्पताल,मात्र 500 सौ रुपए में होगा पूरे शाल जाँच…
1 min read
NEWSTODAYJ_भूली: पूरे कोरोना काल मे लोगो को हुई परेशानी को लेकर स्कूल से हॉस्पिटल तक कि सफर कॉग्रेस नेता व समाजसेवी सहीद कमर ने महसूस, किया इसी को देखते हुए कोरोना की पहली व दूसरी लहर में हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए लोगो को चक्कर
लगाना पड़ रहा था इन सारी हालातों को देखते हुए समाजसेवी सहीद क़मर ने एक नई सोच के साथ अपने सभी सहियोयीयो के साथ मिलकर एक हस्पताल खोलने का निर्णय लिया
ताकि पूरे वासेपुर और श्रमिक नगरी भूली के लोगो को हस्पताल में इलाज के लिए परेशानी ना उठाना पड़े
आज हस्पताल का विधीवत तरीक़े से उद्घटान किया गया मौके कॉग्रेस के पूर्व मंत्री मन्ना मल्लिक वा जामताड़ा विधायाक इरफान अंसारी पहुँचे एवम फीता काटकर उद्घटान किया गया
बतादे इस अस्पताल में भेंटीलेटर के साथ आईसीयू व गायनी की सुविधा दि जा रही है और कम से कम खर्च में लोगो का इलाज किया जाएगा
इस हस्पताल के डायरेक्टर मोहम्मद जफर है डायरेक्टर जफर ने एक नई सोच के साथ ये हस्पताल की नीव रखे है ताकि हर तबके के लोगो की यहाँ इलाज हो सके