Dhanbad news:कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुवे धनबाद प्रेस क्लब में आयोजित हुआ वैक्सीनेशन कैंप
1 min read
Dhanbad news:कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुवे धनबाद प्रेस क्लब में आयोजित हुआ वैक्सीनेशन कैंप
NEWSTODAYJ_Dhanbad news: वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे स्ट्रेन की बढ़ती भयावहता के बीच धनबाद प्रेस क्लब में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। 45 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविसील्ड का टीका दिया जा रहा है। वैक्सीन लेने वाले लोगों ने इसे सुरक्षित बताते हुए आगे बढ़कर सभी लोगों से वैक्सीन को लेने की अपील की है वहीं प्रेस क्लब के पदाधिकारी गंगेश गुंजन ने बताया कि इस भयावह महामारी से बचने के लिए वैक्सीन अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा आपस में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क इस्तेमाल करना भी परम आवश्यक है। उन्होंने सामान्य लोगों से भी प्रेस क्लब परिसर में आकर वैक्सीन लेने की अपील करते हुए जल्द से जल्द कोरोनावायरस के संक्रमण की भयावहता खत्म होने की आशा व्यक्त की।