Dhanbad news:कोयला लोड रेल की चार बोगियां बेपटरी, पावर प्लांट नहीं पहुंचा कोयला
1 min read
NEWSTODAYJ _Dhanbad : बीसीसीएल एरिया 9 -10 की साइडिंग में कोयला लोड रेल की चार बोगियां बेपटरी हो गई. इससे पावर प्लांट सोाल कोयला नहीं जा सका.
दो बार उतरी : बीसीसीएल एरिया 9-10 की साइडिंग में रैक लोडिंग के बाद जैसे ही वैगन बढ़ी, चार बोगियां पटरी से उतर गई. जिससे कोडरमा के हीरोडीह पावर प्लांट में कोयला नहीं जा सका.
यह भी पढ़े….Dhanbad news:धनबाद के डीडीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर ,विकास योजनाओं की समीक्षा की
घटना मंगलवार, 8 मार्च की देर रात डेढ़ बजे की है. बुधवार सुबह बोगी पटरी पर लाई गई. लेकिन, फिर पटरी से उतर गई. कड़ी मशक्कत के बाद सुबह साढ़े नौ बजे बोगियां दोबारा पटरी पर लाई गई.