Dhanbad news:कोयलांचल धनबाद में आईआईटी-आईएसएम के छात्रों ने रचा इतिहास,54.57 लाख रुपये के सालाना पैकेज का गूगल ने दिया ऑफर
1 min read
Dhanbad news:कोयलांचल धनबाद में आईआईटी-आईएसएम के छात्रों ने रचा इतिहास,54.57 लाख रुपये के सालाना पैकेज का गूगल ने दिया ऑफर…
NEWSTODAYJ_धनबाद : एक ओर जहां वैश्विक महामारी कोरोनावायरस देश के विकास को कम कर रहा है। वही कोयलांचल धनबाद में आईआईटी-आईएसएम के छात्रों ने इतिहास रचा है। आईआईटी-आइएसएम के सात छात्रों को 54.57 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर गूगल ने ऑफर दिया है। जिनमें नव्या श्रीवास्तव, अनुष्का मित्तल, अखिल बिनानी, ज्योति कुमारी, शिवांश अवस्थी, पवन मोहन डोगरा, विशाल कुमार सोम शामिल है। आईआईटी आईएसएम के छात्र कंप्यूटर साइंस से जुड़े हुए हैं। वही विशेषज्ञ बता रहे हैं कि वर्ष 2021 बैच के लिए यह अब तक की सर्वाधिक पे पैकेज है।
यह भी पढ़ें…Dhanbad news:धनबाद रेल मंडल अंतर्गत धनबाद कोचिंग यार्ड में एक बड़ा हादसा टला
मालूम हो कि इससे पहले जापानी कंपनी लिंकविज ने 48.31 लाख की सालाना पैकेज आईआईटी-आईएसएम के छात्रों को दिया था। वहीं अप्रैल में गूगल ने दो इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग तथा एक कंप्यूटर साइंस के छात्र को 44 लाख रुपये का सालाना पैकेज ऑफर दे चुके है। बताया जाता है कि बीटेक समेत अन्य कोर्स के 656 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है। इतनी बड़ी रकम के सालाना पैकेज मिलने के बाद आईआईटी-आईएसएम के छात्र-छात्राओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। जबकि कैंपस प्लेसमेंट के लिए अब तक 144 कंपनियां रजिस्टर्ड है।