Dhanbad news:किसान आंदोलन के समर्थन में कॉग्रेस नेता राशिद रजा ने फूंका बिगुल,सब परिवार के साथ घर पर ही दिए धरना,सरकार के प्रति जताया विरोध..
1 min read
Dhanbad news:किसान आंदोलन के समर्थन में कॉग्रेस नेता राशिद रजा ने फूंका बिगुल,सब परिवार के साथ घर पर ही दिए धरना,सरकार के प्रति जताया विरोध……
NEWSTODAYJ_धनबाद जिला कॉग्रेस द्वारा किसान विरोधी कानून को लेकर जहाँ वार रूम में कोंग्रेसियों द्वारा धरना के माध्यम से किसानों का समर्थकन करते हुए सरकार के प्रति विरोद जताया है।वहीँ कॉग्रेस पार्टी के नेता राशिद रजा ने पार्टी के लोगो से जरा हट कर घर पर ही धरना दिया है।
Dhanbad news:चक्रवाती तूफान यास का असर,तेज हवा और बारिश, झारखंड में रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी
किसान विरोधी तीन काले कानूनों के खिलाफ आज कॉग्रेस नेता राशिद रजा अंसारी ने अपने सब परिवार के साथ घर पर ही एक दिवसीय धरना दीया।वहीँ कॉग्रेस नेता रासिद रजा ने कहा के सरकार और अपने आला कमान की बातों का हमने पालन किया है इस महामारी कोरोना काल मे जो भी निर्देश दिए गए है उसी को मानते हुए लोगो के भीड़ में नही अपने घर पर ही रह कर किसानों का समर्थन किया हु और विरोध जता रहे हु।और केंद्र सरकार को धरना के माध्यम से बता देना चाहता हु के इस महामारी के वजह से अंदोलन में धीमी आ गई है।केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस कला कानून को वापस ले नही तो सड़क से सदन तक होगा आंदोलन।
समस्त देश में कांग्रेस, झामुमो और देश की 12 मुख्य पार्टियां इस कानून के खिलाफ किसानों का साथ दे रही है.रोटी देने वाले किसानो के पेट पर लात मारकर यह केंद्र की मोदी सरकार देश में पूंजीवादियो को बढ़ावा दे रही है ।