Dhanbad news:करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में मीरा श्रीवास्तव धनबाद से अरेस्ट,क्या है पूरा मामला जानिए
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad : करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में मीरा श्रीवास्तव धनबाद से अरेस्ट। मीरा श्रीवास्तव को वाराणसी की SIT टीम ने पकड़ा है। मीरा श्रीवास्तव UP के वाराणसी के शाइन सिटी के डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की पत्नी है और लंबे समय से फरार थी। शाइन सिटी में करोड़ों के धोखाधड़ी के मामले में मीरा की तलाश थी।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:एस एन एम सी एच में नवजात बच्चे की हुई चोरी,घटना हुई सीसीटीवी में कैद
वाराणसी की SIT टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि वह धनबाद में पॉलिटेक्निक के पास एक घर में छिपकर रह रही है। टीम ने धनबाद पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मीरा के पति अमिताभ श्रीवास्तव को बीते साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया जा चुका है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने गिरफ्तार करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।
मंडुवाडीह थाना के सिंधुरिया कॉलोनी निवासी मीरा वाराणसी के एक नामी स्कूल में टीचर भी रह चुकी है। धोखाधड़ी के मामले में वाराणसी पुलिस की ये चौथी गिरफ्तारी है। मीरा को धनबाद से वाराणसी लाने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बताया जा रहा कि शाइन सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले राशिद और उसका भाई आसिफ सऊदी अरब में छिपे हैं। दोनों भाइयों को देश लाने की तैयारी है। दोनों भाइयों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।