Dhanbad news:करंट के चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगो की मौत…
1 min read
Dhanbad news:करंट के चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगो की मौत…
NEWSTODAYJ_धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेन्द पासी धोड़ा के रहनेवाले एक ही परिवार के दो लोगो को करंट लगने से मौत हो गई।घटना अहले सुबह की बताई जा रही है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोपालीचक एक नंबर पासी धोड़ा में चमर पासी उम्र 70 वर्ष(ससुर) और गुड़िया देवी उम्र 35 वर्ष(बहू) एक ही घर मे रहते थे।आज अहले सुबह करीब 7:30 बजे गुड़िया देवी ने जब चादरे के बक्से में रखा टीवी को छुआ तो उसे करंट लग गया।वही ससुर चमर पासी ने अपने बहू को करंट लगता देख उसे बचाने गया तो वह भी बिजली के चपेट में आ गया।और दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
यहाँ देखे वीडियो।
लोगो ने बताया कि मृतक चमर पासी का बेटा प्रकाश पासी कमाने के लिए झारखंड से बाहर चेन्नई गया हुआ है।वही घटना की सूचना पाते ही पुटकी थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जानकारी लेने के बाद मृतक ससुर और बहू के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई है।वही इस घटना के बाद पूरे करकेन्द क्षेत्र में मातम छा गया है।वही मृतका गुड़िया देवी का तीन बच्चा है।