Dhanbad news:कबाड़ी के आड़ में अवैध लोहे का धंधा ,रेलवे जमीन पर बने गोदाम के नाम पर होती है हज़ारो रुपए की वसूली….
1 min read
Dhanbad news:कबाड़ी के आड़ में अवैध लोहे का धंधा ,रेलवे जमीन पर बने गोदाम के नाम पर होती है हज़ारो रुपए की वसूली….
>>>दो थानों की पुलिस के नाक के नीचे चलता है लोहा गोदाम, रेल के जमीन पर बने गोदाम के नाम पर होती है हज़ारो रुपए की वसूली
>>>परेशान कबाड़ी संचालक ने रखी मीडिया के समकक्ष अपनी बातें कहा बहुत मुश्किल से दे पाते है किराया
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:अगर बात करे कबाड़ी इलाके की तो धनबाद का नया बाजार में कबाड़ी की कारोबार देखा जाता है।
पर कुछ ऐसे भी लोग है जो कबाड़ी के आड़ में अवैध लोहे का धंधा भी चलाते है,और ऐसे लोगो को कहा से हौसला मिलता है ये तो आप समझ सकते है।
दरअसल भूली मोड़ रेल लाइन के किनारे दो कबाड़ी के नाम से गोदाम संचालक है एक का नाम जावेद है तो दूसरे का नाम राजू है।
इन दोनों के यहाँ कुछ दिन पूर्व ही आरपीएफ के द्वारा एक छापेमारी भी की गई थी जिसमे राजू नामक गोदाम संचालक के पास से रेलवे का कुछ बेसिन व समान बरामद किया गया था और दो को जेल भी भेजा गया था।
गोदाम संचालक राजू पुलिस के गिरफ्त से फरार है। जावेद एक छोटा कबाड़ी कारोबारी है, कबाड़ी कारोबार कर अपने परिवार का जीविका चलाता है।
पर इस कोरोना काल मे लॉकडाउन के बीच गोदाम के नाम पर हज़ारो रुपए देने को मजबूर है गोदाम संचालक जावेद वही गोदाम संचालक जावेद ने मीडिया से बताया के बड़े ही मुश्किल से गोदाम का किराया दे पाते है।रेल के जमीन पर बने गोदाम के नाम पर कितना और किसे देते है खुद बताया जावेद ने।
अब देखना यह होगा के रेल के जमीन पर बने गोदाम पर किराये वसूल रहे व्यक्ति पर रेल प्रशासन द्वारा क्या कानूनी करवाई की जाती है।