Dhanbad news:कतरास पुलिस की उपस्थिति मे बिजली विभाग के एसडीओ के साथ कांग्रेस नेता ने की मारपीट, थाना में दोनो पक्ष ने दी लिखित शिकायत ।
1 min read
NEWSTODAYJ_कतरास :हाल ही मे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की देखरेख मे भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में आये कतरास केशलपुर पंजाबी मुहल्ला निवासी प्रदीप पांडेय ने बिजली विभाग के एसडीओ पंकज चन्द्रा के साथ धक्का-मुक्की के साथ अभद्र व्यवहार करते हुऐ मारपीट किया ।
घटना के समय कतरास पुलिस भी विधुत विभाग के एसडीओ के साथ मौजद थी । एसडीओ ने प्रदीप पांडेय के खिलाफ कतरास थाने में शिकायत देते हुए कहा की मै वर्तमान मे सहायक विधुत अभियंता, विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल कतरास के पद पर कार्यरत हु।
यह भी पढ़े…..Dhanbad news:इनर वील क्लब आफ धनबाद की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
मंगलवार को वरीय अधिकारीगण के आदेशानुसार कतरास क्षेत्र मे विधुत चोरी रोकने हेतु छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। इस क्रम मे दोपहर लगभग एक बजे छापेमारी दल प्रदीप पाण्डेय कतरास केशलपूर रोड के पर जांच के दौरान प्रदीप पाण्डेय के अभद्र व्यवहार का प्रयोग करते हुए मारपीट किया व छापेमारी दल को धमकी देते हुए भगा दिया गया।
प्रदीप पाण्डेय के द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न की गई व कर्तव्य निर्वाह के दौरान एक सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद के द्वारा मुझे कतरास – बाघमारा प्रखंड का प्रभारी दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।
छापामारी दल मे सोनु सामद – कनीय अभियंता कतरास, अंगनु भगत- पुलिस अवर निरीक्षक कतरास थाना, उपेन्द्र पटेल, मनिंदर बागचे, शकील खान, मो शाहिद खान , श्रीषी चरण शर्मा, चंदन कुमार ,कार्तिक महतो सहित अन्य शामिल थे। इस घटनाक्रम पर विधिसम्मत करवाई करे।
इधर कांग्रेस नेता प्रदीप पाण्डेय ने भी कतरास पुलिस को लिखित शिकायत देकर विधुत विभाग के एसडीओ पंकज चन्द्रा सहित छ सात अन्य कई लोग पर विना इजाजत के घर मे घुसकर तोड फोड कर मेरे साथ मारपीट करते हुए पैकेट से 1100 रुपये निकल लिया तथा गले से पांच ग्राम की सोने का छीनने सहित कई अन्य आरोप लगाकर कतरास पुलिस को लिखित शिकायत दी है। कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया की लिखित शिकायत मिली है जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।