
NEWSTODAYJ_ महुदा के रेलवे मैदान में ओपेन झारखण्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशीप 2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रशाद महतो रहे। इस बॉडी बिल्डिंग में झारखंड के 15 जिला के बॉडी बिल्डर पहुचे जिसमे कई कैटेगरी में बॉडी बिल्डिंग हुवा।
जिसमे मैन फिजिक सहित कई एंव कैटेगरी हुवा। इस चैम्पियनशीप में जजमेंट कर झारखंड बॉडी बिल्डिंग एसोसियन के सेक्रेटरी मनीष कुमार ने बताया कि आज के युवा इस पर बहुत ज्यादा रुचि ले रहे।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक युवक की मौत,3 लोग घायल
ओर लेना भी चाहिए क्योंकि इससे शरीर बहुत फिट रहता है। आगे उन्होंने कहा कि इस ओर भी झारखंड सरकार को ध्यान देना चाहिए इसको भी अन्य खेलों की तरह सहयोग मिलना चाहिए
अगर सरकार हमलोगों को सहयोग करे तो इसी तरह हमलोगों गाँव के युवाओ को अंतरराष्ट्रीय लेबल तक ले जा सकते है।
यँहा के युवाओं में बहुत प्रतिभा है जिसे बिना सरकारी सहयोग से निखारा नही जा सकता है।